BREAKING NEWS

Thursday, 23 November 2017

सराफा और जनरल स्टोर की दुकानों से हजारों की चोरी



चंदवक थाना के कोइलारी बाजार की घटना 
   डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के कोइलारी सूरकपुर बाजार में बुधवार की रात चोरों ने दो सगे भाइयों की सराफा और जनरल स्टोर की दुकान से करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति और नकदी पार कर दी। भुक्तभोगियों ने गुरुवार की सुबह चोरी का पता चलने पर थाने पर तहरीर दी। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना मामले की छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी सुभाष सेठ की घर से थोड़ी दूरी पर सराफा और उसके भाई राजू सेठ की जनरल स्टोर की दुकान अगल-बगल है। बुधवार की रात दोनों दुकान बंद कर घर चले गए। चोरी का पता गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पर चला। रात में किसी समय छत के रास्ते आए चोर लोहे के चार दरवाजे काट कर दुकान में घुसे और अपना काम कर चलते बने। सुभाष सेठ के अनुसार चोर उसकी दुकान से सोने के 16 ग्राम वजन के तीन लॉकेट और नकद साढ़े आठ हजार रुपये समेट ले गए। उसने कहा कि संयोग ही था कि चोर तिजोरी तोडऩे में नाकाम रहे जिससे लाखों रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण चोरी होने से बच गए। राजू सेठ के अनुसार उसकी दुकान से चोर लगभग तीस हजार रुपये मूल्य के सामान चोरी कर ले गए। क्षेत्र ेमें चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस चोरों का पता लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। चोरी की लगातार हो रही घटनाएं पुलिस के रात्रि गश्त की कलई भी खोल रही हैं। बता दें पुलिस चोरी की घटनाओं की भुक्तभोगियों से तहरीर तो लेकर रख लेती है लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं करती।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात