चोरों ने 108 एंबुलेंस के गैरज और स्कूल को भी बनाया निशाना
जौनपुर। चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार की रात चोरों ने राजकीय पशु चिकित्सालय डोभी के स्टोर की खिड़की तोड़ कर लाखों रुपये मूल्य के उपकरण और दवाएं समेट ले गए। मुफ्तीगंज विकास खंड के रामपुर गांव में 108 नंबर एंबुलेंस के गैरेज और प्राथमिक पाठशाला से भी नकदी और सामान पार कर दिया।
डोभी संवाददाता के अनुसार खुज्झी मोड़ स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के स्टोर में चोर रात में किसी समय खिड़की तोड़ कर घुसे। उसमें रखे लाखों रुपये मूल्य के उपकरण और दवाएं समेट ले गए। चोरी की पता सोमवार की सुबह चला। पशु चिकित्साधिकारी द्वारा चंदवक थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक चोर एक आटो स्कोप, तीन बोलस गन, एक फार्मालियन चेंबर, एक सेट फेस्टोस्टोमी, एक सेट वेटनरी किट, एक सेट ईएनटी सेट, एक डीप स्टैंड और अन्य उपकरण उठा ले गए हैं। इनकी कीमत लाखों रुपये थी। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। मुफ्तीगंज संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित 108 नंबर एंबुलेंस खड़ा करने वाले गैरेज का ताला तोड़ कर रविवार की रात में ही चोर मोबाइल फोन, जूते और नकद साढ़े तीन हजार रुपये उठा ले गए। गैरेज के ठीक बगल में स्थित प्राथमिक पाठशाला के किचेन का ताला तोड़ कर चोर गैस सिलेंडर उठा ले गए। चोरी का पता चलने पर आस-पास के लोगों ने यूपी-100 पर सूचना दी। प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन नागर ने थाने पर तहरीर दी। थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह मौका मुआयना करने के बाद चोरों का पता लगाने में जुटे हैं।
Post a Comment