महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, कारोबारियों और प्रत्याशियों में मचा हड़कंप
जौनपुर। आबकारी विभाग ने नगर निकाय चुनाव में वोटरों को बांटने के लिए भंडारण की गई भारी मात्रा में शराब बरामद की है। एक महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस कार्रवाई से निकाय चुनाव में शराब के बदले वोट लेने की मंशा रखने वाले प्रत्याशियों और अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है।आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि जफराबाद थाना क्षेत्र के सरंैया बजहुद्दीनपुर गांव में एक मकान में अवैध शराब बनाकर रखी गई है। यह शराब नगर निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी खरीदकर मतदाताओ में बांटेंगे। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। घर की तलाशी के दौरान दस्ते को घर से कुल 80 पेटी निर्मित शराब, एक टाटा मैजिक वाहन और एक मोटर साईकिल, एक ड्रम लीकर (ओपी), लगभग ढाई किलोग्राम कैरेमल रंग, 2000 के आसपास खाली शीशी बरामद हुई। इस मामले का मुख्य आरोपी कमलेश यादव फरार हो गया लेकिन मौके से कृष्ण कुमार यादव पुत्र स्व. श्याम बाबू यादव निवासी मछरहट्टा, अब्दुल्ला बुखारी पुत्र इस्माईल निवासी बल्लोच टोला थाना शहर कोतवाली, पवन यादव पुत्र स्व. शिव शंकर उर्मिला पत्नी शिव शंकर निवासी गांव सरैया (धर्मापुर)दस्ते ने गिरफ्तार कर लिया। 60 आबकारी अधिनिमय एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों एवं स्थानीय नगर निकाय चुनाव में शराब बांट कर वोट बटोरने की मंशा रखने वाले प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है।
Post a Comment