BREAKING NEWS

Tuesday, 21 November 2017

बाराती की बाइक चोरी


   डोभी (जौनपुर)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सुरहा तरियारी गांव में सोमवार की रात एक बाराती की बाइक वाहन चोरों ने उड़ा ली। इस दौरान कई बारातियों के बाइक से पेट्रोल भी निकाल लिया गया। चंदवक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के राजेन्द्र यादव के लड़के की बारात उक्त गांव में राम वचन यादव के यहां गई थी। चंदवक थाना इलाके के हरिहरपुर गांव निवासी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव हीरो होंडा ग्लैमर बाइक नंबर यूपी 65 डीसी-0447 से गए थे। सत्य प्रकाश श्रीवास्तव हैंडल लॉक कर बाइक खड़ी कर भोजन करने के बाद आए तो देखा बाइक नदारद थी। कई बारातियों की बाइक से पेट्रोल भी चोरी कर लिया गया था। काफी खोजबीन के बाद पता न चलने पर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने केराकत कोतवाली में लिखित सूचना दे दी है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात