मूक-बधिर बाइक सवार अजय को महराजगंज में बस ने मारी टक्कर
महराजगंज (जौनपुर)। पिछले साल मथुरा में शहीद हुए पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार यादव के मूक-बधिर बड़े भाई अजय कुमार यादव सोमवार को सवेरे बस के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाहाबाद में भर्ती कराया गया है। खबर लिखे जाने तक वह कोमा में हैं। डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।सुजानगंज थाना क्षेत्र के राजापुर केवटली गांव निवासी जन्म से ही मूक-बधिर अजय कुमार यादव (48) सोमवार को सवेरे मोटर साइकिल से डीजल खरीदने अंगराह पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। करीब आठ बजे भवानीगढ़ पडऱी नाले के पास मोड़ पर पहुंचे तभी एबीएस स्कूल महराजगंज की बस ने टक्कर मार दी। बाइक सहित गिर जाने से अजय कुमार यादव बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद भाग रही स्कूल बस को सुजानगंज थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर घेर कर पकड़ लिया। पीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद परिजन अजय कुमार को बेहतर इलाज के लिए इलाहाबाद ले जाकर प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती कराया। सायंकाल खबर लिखे जाने तक वह कोमा में थे। डाक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मालूम हो कि तीन भाइयों में मंझले संतोष कुमार पुलिस महकमे में इंस्पेक्टर थे। गत वर्ष 2 जून को मथुरा के जवाहर बाग अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान संतोष कुमार उपद्रवियों की गोली लगने से शहीद हो गए थे। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके घर आकर परिजन को सांत्वना देने के साथ ही उनकी पत्नी मिथिलेश को बीस लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया था। अजय कुमार यादव विवाहित किंतु नि:संतान हैं।
Post a Comment