---स्थानीय नगर निकाय चुनाव---
आखिरी दिन सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने दिखाया दम-खम
जुलूसों से शक्ति प्रदर्शनके चलते शहर में यातायात बाधित
जौनपुर। जिले में तीन नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों के लिए चरम पर पहुंचने के बाद चुनाव प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम गया। आखिरी क्षण तक उम्मीदवारों और समर्थकों ने चुनावी बयार अपने पक्ष में होने का संदेश देने मेें कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। ध्वनि विस्तारकों से कान फाड़ू प्रचार बंद होने के बाद प्रमुख राजनीतिक दलों ही नहीं निर्दल प्रत्याशियों के भी रणनीतिकार विजय श्री हासिल करने के लिए सभी हथकंडे अपना रहे हैं। इसमें कोई खुद को किसी से उन्नीस नहीं होने दे रहा है।
नगर पालिका परिषद जौनपुर की भाजपा की उम्मीदवार किरन श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी की पूनम मौर्या, बहुजन समाज पार्टी की माया टंडन, कांग्रेस की चित्रलेखा सिंह, निर्दल दीपमाला सेठ, मालती मौर्या, निषाद पार्टी की शाहीना बानो सहित अन्य प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने सोमवार को आखिरी दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। प्रत्याशियों ने भारी संख्या में समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में जुलूस की शक्ल में लगातार भ्रमण कर यह दिखाने का प्रयास किया कि चुनावी फिजा उनके पक्ष में है और वही मैदान मारेंगी। पूनम मौर्या के भंडारी स्टेशन से निकले जुलूस में पूर्व मंत्री विधायक पारस नाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, पूर्व राज्यमंत्री डा. केपी यादव, संगीता यादव, सपा जिलाध्यक्ष राज नारायण बिंद, पूर्व जिलाध्यक्ष अवध नाथ पाल, पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, अरशद कुरैशी, शकील अहमद आदि रहे। भारी-भरकम जुलूस के कारण शहर में कई बार मुख्य मार्गों पर रास्ता जाम हो गया। पुलिस प्रशासन को यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। सभी 39 वार्डों के सभासद पदों के भी प्रत्याशियों ने आखिरी दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। ध्वनि विस्तारकों से प्रचार कार्य बंद होने के बाद प्रत्याशी और उनके प्रमुख चुनावी रणनीतिकार जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने तरकश के ब्रह्मास्त्रों का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे हैं। जिला मुख्यालय वाला ही नजारा प्रचार के आखिरी दिन नगर पालिका परिषद शाहगंज, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर, नगर पंचायत मछलीशहर, जफराबाद, केराकत, मडिय़ाहूं, बदलापुर और खेतासराय में भी दिखा। अध्यक्ष पदों के प्रत्याशियों के साथ ही सभासद पदों के उम्मीदवारों ने भी आखिरी क्षण तक चुनाव प्रचार में पूरा दम-खम लगा दिया।
Post a Comment