सिटी बोर्ड जौनपुर अध्यक्ष चुनाव
जौनपुर। महान दल ने नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव में समाजवादी पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार पूनम मौर्या को समर्थन दिया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मौर्य ने सोमवार को पूनम मौर्या से मिल कर उन्हें समर्थन संबंधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य द्वारा जारी पत्र सौंपा।
शैलेंद्र कुमार मौर्य ने इस मौके पर कहा कि महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य कुमारी पूनम मौर्या को बड़ी बहन का दर्जा देते हैं। उनका कहना है कि नगर पालिका जौनपुर के चेयरमैन की कुर्सी पर आसीन होने का किसी मौर्यवंशी को पहली बार मौका मिला है जिसे किसी कारण से गंवाना ठीक नहीं होगा। इस चुनाव में अपना कोई प्रत्याशी न होने के कारण महान दल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूनम मौर्या को समर्थन देने का ऐलान करता है। पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक दिन रात मेहनत कर पूनम मौर्या को जीत दिलाने में योगदान करेंगे। इस अवसर पर दोनों पार्टियों के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment