अस्पताल में भर्ती कराने वाला साथी शव छोड़ कर भागा
शाहगंज (जौनपुर)। संदिग्ध स्थिति में बुरी तरह से घायल अवस्था में मंगलवार की रात एक युवक अपने साथी को लेकर राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचा। डाक्टरों के उसे देखते ही मृत घोषित करने के बाद वह लाश छोड़ कर भाग गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विनोद पुत्र जयराम निवासी सुवायन थाना सरपतहा को उसके ही गांव का साथी विनोद पुत्र मोती बुरी तरह से घायल अवस्था में बुधवार की देर रात लेकर राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचा। डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान विनोद ने बताया कि दोनों वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे। सरपतहा थाना क्षेत्र के सारी मोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्का मार देने से वह घायल हुआ। डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होने के बाद आगे समुचित कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment