सिकरारा (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में बुधवार की रात सराफा कारोबारी की दुकान से चोर करीब चालीस हजार रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। संगम लाल सोनी की घर में ही सराफा की दुकान है। आम दिनों की तरह बुधवार की रात वह दुकान बंद कर सो गए। गुरुवार को सवेरे साढ़े आठ बजे दुकान खोला तो चोरी का पता चला। पीछे के दो दरवाजे तोड़ कर दुकान में घुसे चोर चांदी की दस जोड़ी पायल, 5000 रुपये कीमत की चांदी की कील और इतने ही कीमत की चांदी की गुरिया समेट ले गए। चोरों ने दुकान में मौजूद तिजोरी को तोडऩे की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। सराफा कारोबारी ने चोरी की सूचना लिखित तौर पर थाने पर दे दी है।
Thursday, 23 November 2017
सराफा कारोबारी की दुकान में चोरी
Posted by Unknown on November 23, 2017 in jaunpur | Comments : 0
सिकरारा (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में बुधवार की रात सराफा कारोबारी की दुकान से चोर करीब चालीस हजार रुपये मूल्य के आभूषण समेट ले गए। संगम लाल सोनी की घर में ही सराफा की दुकान है। आम दिनों की तरह बुधवार की रात वह दुकान बंद कर सो गए। गुरुवार को सवेरे साढ़े आठ बजे दुकान खोला तो चोरी का पता चला। पीछे के दो दरवाजे तोड़ कर दुकान में घुसे चोर चांदी की दस जोड़ी पायल, 5000 रुपये कीमत की चांदी की कील और इतने ही कीमत की चांदी की गुरिया समेट ले गए। चोरों ने दुकान में मौजूद तिजोरी को तोडऩे की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। सराफा कारोबारी ने चोरी की सूचना लिखित तौर पर थाने पर दे दी है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment