BREAKING NEWS

Thursday, 23 November 2017

लापरवाही जीवन भरकी बने तबाही



यातायात जागरूकता अभियानके अन्तर्गतदी गयी सड़कके नियमोंकी जानकारी
 
जलालपुर। क्षेत्र के बयालसी इंटर कालेज में यातायात जागरूकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह व ट्रेफिक इंस्पेक्टर शिव बदन यादव ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। एसओ ने बच्चों को रोड पर अपने सही दिशा से चलने और आत्म सुरक्षा के बारे में बताया।
पुलिस कप्तान द्वारा चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष ने बयालसी इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं को यातायात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि रोड पर चलते समय दाएं और बाएं का ध्यान रखें। जब भी रोड पर निकलें तो बाएं से चलें। उन्होंने यह भी बताया कि आत्म सुरक्षा के लिए पुलिस को सूचना दें। थानाध्यक्ष ने उन्हें वाहन चलाते समय नियमों का पालन करते हुए निर्धारित स्पीड से अधिक वाहन न चलाने की सलाह भी दी। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बच्चों को हमेशा बाएं से ही सड़क पर चलने की सलाह दी गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि स्कूल प्रशासन व अभिभावकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। बिना लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनन अपराध है। इस दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर लोगों को थाने के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं। कहा कि बच्चों को स्कूल से निकलने समय व सड़क पर झुंड बनाकर अथवा दौड़ते हुए नहीं चलना चाहिए। इससे बच्चे वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। कहा कि बच्चों को सड़क के दोनों तरफ देखने के बाद ही आराम से उसे पार करना चाहिए। इसके अलावा स्कूल प्रशासन को विद्यालय में पार्किंग का पर्याप्त इंतजाम करने, स्कूल वाहन में सीटों से अधिक बच्चों को न बैठाने, अनुभवी व विश्वसनीय व्यक्ति को ही वाहन चालक बनाने, वाहन में अग्निरोधक यंत्र व प्राथमिक उपचार की किट हमेशा रखने एवं समय-समय पर वाहनों के फिटनेस की जांच कराने का निर्देश भी दिया। स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए एसआई शिव बदन ने कहा कि जीवन अमूल्य है जिसका कोई मोल नहीं हैं। बाइक चलाते समय यातायात नियमों का ध्यान रखना चाहिए। हेल्टमेट का प्रयोग करें, मोटर साइकिल व कार चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, आड़ी तिरछी गाड़ी कदापि न चलाएं। बिना ड्राइविंग लांसेंस के गाड़ी ड्राइव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में अधिकतर मौतें 18 से 35 वर्ष के युवकों की हो रही है जो अत्यन्त ही चिंता जनक है। राय ने कहा कि बिना किसी ट्रैफिक सिपाही के ही हम सब को सड़क पर वाहन चलाते समय अनुशासित रहना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. शेलेन्द्र कुमार सिंह ने आये हुए सभी लोगों को आभार ज्ञापन किया। इस मौके पर पूरा विद्यालय परिवार मौजूद रहा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात