BREAKING NEWS

Saturday, 25 November 2017

अंतर्जनपदीय वाहन गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद



गिरोह का सरगना भागने में सफल, सरपतहा थाना पुलिस को मिली कामयाबी
   जौनपुर। सरपतहा थाना पुलिस ने अंतर जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 9 मोटर साइकिलें बरामद की हैं। गिरोह का सरगना भागने में सफल हो गया। पुलिस उसकी सरगर्मी ेतलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया।
   स्थानीय नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धर-पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सायंकाल थानाध्यक्ष सरपतहा अरविंद कुमार पांंडेय सहयोगियों के साथ ईशापुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का गिरोह चोरी की गई मोटर साइकिलों को बेचने के लिए भेला जाने वाला है। इस पर पुलिस दल घेराबंदी कर गिरोह का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद दो मोटर साइकिलों पर पांच संदिग्ध युवक आते दिखे। रुकने का संकेत देने पर वे बाइक मोड़ कर जिधर से आए थे, उधर ही भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चार को धर दबोचा लेकिन एक भागने में सफल हो गया। मांगे जाने पर वे वाहनों के कागजात दिखा नहीं सके। सख्ती से पूछताछ किए जाने पर कुबूल किया कि मोटर साइकिलें चोरी की हंै। हीरो सुपर स्प्लेंडर एनएक्सजी सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर और हीरो पैशन प्रो खुटहन थाना क्षेत्र से चोरी करने की बात स्वीकारी। पकड़े गए आरोपियों में निरंजन निवासी गांव भेला, अरविंद कुमार वनवासी उर्फ बिहारी, सूरज सिंह एवं पिंटू वनवासी उर्फ भिंडी निवासी गांव लौदा थाना सरपतहा हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि भागने में सफल शिव शंकर निवासी गांव भेला थाना सरपतहा गिरोह का सरगना है। शिव शंकर और निरंजन जौनपुर और पास-पड़ोस के अन्य जिलों से बाइक चोरी करते थे। अरविंद, पिंटू और सूरज चोरी के वाहनों की निगरानी करते और घर में छिपा कर रखते थे। चोरी किए गए वाहनों को ग्राहक खोज कर औने-पौने दाम में बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दबिश देकर चोरी की सात और मोटर साइकिलें बरामद कीं। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय के अलावा एचसीपी जगदीश यादव, कांस्टेबलगण लाल बहादुर यादव, अजय कुमार, बेबी लाल बघेल, लल्लन, विपिन भारती, भानु प्रताप रहे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।

.
बरामद हुए वाहन
   सुईंथाकला (जौनपुर)। पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पास से बरामद हुई चोरी की नौ मोटर साइकिलों का विवरण इस प्रकार है। खुटहन थाना क्षेत्र से चोरी की गई बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्रो इंजन नंबर एचए 10 ईआरएफएचए 46564 चेसिस नंबर एमबीएलएचए 10 बीएमएफएचए 00817, काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो नंबर यूपी 62 एएफ 8246 इंजन नंबर एचए 10 ईएलडीएचडी 26679 एवं हीरो पैैशन प्रो नंबर यूपी 62 एम-1188 इंजन नंबर एचए 10 ईटीईजीएम 06385। अंबेडकर नगर से चोरी की गई लाल रंग की बिना नंबर की टीवीएस विक्टर इंजन नंबर एन 4012559 चेसिस नंबर एमडी 625 एमएफ 19 जी 1 एच 07955, काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी 76 बी-2272 इंजन नंबर 98 सी 17 एम 03453 चेसिस नंबर 98 सी 19 एक अंक अस्पष्ट 03451, काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो नंबर यूपी 45 एच-4891 इंजन नंबर एचए 10 ई जीएएम 04310 सुल्तानपुर से चोरी की गई लाल रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट  इंजन नंबर एचए 12 ईएमएफ 9ए 04612 चेसिस नंबर एमबीएलएचए 12एसीएफ 9ए05186 एवं लाल रंग की बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर एनएक्सजी इंजन नंबर एचए 12 ईसीए 9800729 तथा प्रतापगढ़ से चोरी की गई बिना नंबर की होंडा ट्विस्टर इंजन नंबर जेसी 47 ई0017976 एमई4472 सीए8014289। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात