BREAKING NEWS

Monday, 20 November 2017

वाहन चोरों ने पत्रकार की स्कूटी उड़ाई



   जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सरायपोख्ता पुलिस चौकी अंतर्गत ओलंदगंज स्थित एक समाचार पत्र के कार्यालय के नीचे खड़ी जिला संवाददाता की स्कूटी रविवार की शाम वाहन चोरों ने उड़ा ली। पत्रकार ने वाहन चोरी की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दे दी है। परमानतपुर (कालीकुत्ती) निवासी पत्रकार प्रमोद जायसवाल अपनी स्कूटी एक्टिवा नंबर यूपी 62 एएच-5100 नीचे खड़ी कर कार्यालय में चले गए। करीब रात सवा आठ बजे कार्यालय बंद कर नीचे उतरे तो स्कूटी नदारद देख भौंचक रह गए। अगल-बगल के दुकानदारों से पूछा लेकिन कोई कुछ जानकारी नहीं दे सका। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मालूम हो कि एक दिन कार्यालय के ठीक सामने स्थित एक होटल के बाहर खड़ी एक शख्स की हीरो स्प्लेंडर बाइक वाहन चोरों ने उड़ा दी थी। पिछले सप्ताह ही टीडी कालेज रोड पर ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स के सामने से एक बाइक चोरी हो गई थी। 10 दिन के भीतर बाइक चोरी की चार घटनाओं से पुलिस की कथित मुस्तैदी की कलई खुल गई है। यह हाल तब है जब नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सक्रिय है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंगलवार को होने वाले आगमन को लेकर अतिरिक्त चौकसी बरत रही है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात