रामपुर थाना क्षेत्र के मनापुर गांव में हुई सनसनीखेज वारदात
नेवढिय़ा (जौनपुर)। रामपुर थाना के मनापुर गांव में पुुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
रामपुर थाना क्षेत्र के पट्टी जमालापुर गांव का जटा शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह (40) पुत्र रामबली सिंह पूर्वाह्न करीब 11 बजे दीनापुर गांव के प्रधान राजेश यादव से भेंट कर मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहा था। वह मनापुर गांव में तारा यादव के पंपिंग सेट के पास पहुंचा था कि सामने से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया। बाइक रोकते ही एक बदमाश ने तमंचा कनपटी पर सटा कर गोली मार दी। गोली सिर को बेंधती हुई निकल गई। वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा। गोली की आवाज सुन कर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े और ईंट-पत्थर लेकर घेरने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली किसी को लगी तो नहीं लेकिन बुरी तरह से डर-सहम गए लोग पीछे हट गए। हत्यारे फरार बंजारी गांव की तरफ भा गए गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना जटा शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह के परिजन को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडिय़ाहूं ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर चले आए। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। हत्या का कारण गांव के ही कुछ लोगों से चली आ रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है। रो-बिलख रहे परिजन भी हत्या का कारण पुरानी रंजिश ही बता रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस बिना पंचनामा के शव को कब्जे में ले लिया। शव को थाने ले जाकर वहीं पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इनसेट...
पुलिस की लापरवाही ने ली जान
नेवढिय़ा (जौनपुर)। जटा शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह की हत्या के लिए परिजन पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं तो कहीं से गलत भी नहीं है। परिजन के आक्रोश का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि मौके पर पहुंचे सीओ मडिय़ाहूं राम भवन यादव से उन्होंने साफ कह दिया कि शव को वह पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देंगे। हत्या पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है। उनकी मांग थी कि चौकी प्रभारी जमालापुर को लाइन हाजिर किया जाए। मृतक की पत्नी नीरज ने कहा कि दो दिन पहले से ही उसका पति जटा शंकर सिंह उर्फ बबलू सिंह चौकी प्रभारी को लगातार सूचना दे रहा था कि उसकी हत्या के इरादे से बदमाश घूम रहे हंै। पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मृतक के भतीजे रोशन सिंह ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।
Post a Comment