BREAKING NEWS

Sunday, 19 November 2017

सदस्यों ने किया स्वागत

जौनपुर। जेसीआई इण्डिया जोन तृतीय का मण्डल अधिवेशन मण्डलाध्यक्ष राखी जैन की अध्यक्षता में होटल रिवर व्यू में आयोजित हुआ। उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हुए जेसी प्रतिनिधियों का जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष जेसी आलोक सेठ व अध्याय के सभी जेसी, जेसीरेट, जेसी लेट्स ने स्वागत किया। अमरावती ग्रुप तथा गहना कोठी द्वारा प्रायोजित मण्डल अधिवेशन में मण्डलाध्यक्ष राखी जैन के स्वागत में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
गोमती नदी के तट पर विशाल प्रांगण में आयोजित रात्रिकालीन पुरस्कार वितरण समारोह में पूरे मण्डल के लगभग 300 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जो देश के विभिन्न शहरों से आए हुए थे। इन्हें वर्ष भर में किए विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए मण्डलाध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर जनपद के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सर्वश्रेष्ठ अध्याय का पुरस्कार जेसीआई व सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष का पुरस्कार आलोक सेठ व श्रेष्ठ अध्याय अधिकारी का पुरस्कार संजय गुप्ता ने प्राप्त किया। जेसीरेट चेयरपर्सन अनिता सेठ को श्रेष्ठ जेसीरेट का उपविजेता का पुरस्कार मिला। जेसीआई जौनपुर ने श्रेष्ठ जेसी सप्ताह, श्रेष्ठ सुजल प्रोग्राम सहित अनेकों पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त जेसीआई रांची उड़ान, चिरकुण्डा, कोलकाता, पीलीभीत मिड टाउन, गोरखपुर मिडटाउन, फैजाबाद, काशी शिवा, शाहगंज संस्कार, शाहगंज शक्ति, जौनपुर चेतना, क्लासिक आदि को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ, वाराणसी एवं जौनपुर के स्थानीय कलाकारों ने दिन भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोह लिया। अधिवेशन आयोजन समिति में विशेष रूप से अधिवेशन निदेशक व पूर्व अध्यक्ष केके जायसवाल, मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि मिंगलानी, शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल, विवेक सेठ मोनू, रत्नेश गुप्ता, संजय बैंकर, चन्द्रशेखर, अजय सेठ विक्की, सत्य प्रकाश जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, अनिल गुप्ता, संदीप पाण्डेय, गौरव सेठ, अजय नाथ जायसवाल, मृत्युंजय सिंह, संजीव जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, अतुल गुप्ता आदि रहे। आभार सचिव संजय गुप्ता ने व्यक्त किया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात