सिंगरामऊ (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात दो बदमाशों ने एक ट्रक चालक को आतंकित कर 25 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सुल्तानपुर से जौनपुर की तरफ जा रहे ट्रक के चालक ने कसबे में स्थित पंप पर डीजल भराया। वहां से गंतव्य के लिए चला तो साढ़ापुर मोड़ के पास पहुंचा तो ट्रक पंक्चर हो गया। चालक शशि भूषण उपाध्याय निवासी पट्टी (प्रतापगढ़) ट्रक खड़ा कर खलासी की मदद से स्टेपनी बदल रहा था। उसी समय दो बदमाश आए और शशि भूषण को आतंकित कर उसके पास मौजूद 25 हजार रुपये लूट कर भाग गए। ट्रक चालक ने घटना की सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद छानबीन कर रही है। बदमाशों का खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
Saturday, 18 November 2017
ट्रक चालक से 25 हजार की लूट
Posted by Unknown on November 18, 2017 in jaunpur | Comments : 0
सिंगरामऊ (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के साढ़ापुर गांव के पास शुक्रवार की देर रात दो बदमाशों ने एक ट्रक चालक को आतंकित कर 25 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सुल्तानपुर से जौनपुर की तरफ जा रहे ट्रक के चालक ने कसबे में स्थित पंप पर डीजल भराया। वहां से गंतव्य के लिए चला तो साढ़ापुर मोड़ के पास पहुंचा तो ट्रक पंक्चर हो गया। चालक शशि भूषण उपाध्याय निवासी पट्टी (प्रतापगढ़) ट्रक खड़ा कर खलासी की मदद से स्टेपनी बदल रहा था। उसी समय दो बदमाश आए और शशि भूषण को आतंकित कर उसके पास मौजूद 25 हजार रुपये लूट कर भाग गए। ट्रक चालक ने घटना की सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद छानबीन कर रही है। बदमाशों का खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment