BREAKING NEWS

Saturday, 18 November 2017

दुकान से हजारों की चोरी



   डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के मोढ़ैला बाजार में शुक्रवार की रात चोरों ने ताले चटका कर दो दुकानों से नकदी और हजारों रुपये के सामान समेट ले गए। कन्हैया लाल बरनवाल की इलेक्ट्रानिक और दानगंज निवासी संजय बरनवाल की परचून की दुकान के पिछले हिस्से में लगे दरवाजे का ताला तोड़ कर घुसे। कन्हैया की दुकान से चोर नकद दस हजार रुपये और करीब बीस हजार रुपये मूल्य के सामान तथा संजय बरनवाल की दुकान से ग्यारह हजार रुपये मूल्य के कूपन तथा ढाई हजार रुपये नकद समेट ले गए। चोरी का पता शनिवार की सुबह दुकान खोलने पर चला। दोनों दुकानदारों ने थाने पर सूचना दी। पुलिस मौका मुआयना करने के बाद छानबीन में जुटी है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात