पिक-अप क्षतिग्रस्त, बरसठी के महमूदपुर में हुई घटना
बरसठी (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के पास शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक पशु कारोबारी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बदमाशों ने बम फेंके जाने से पिक-अप क्षतिग्रस्त हो गई। थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

महमूदपुर गांव निवासी अली शाह पुत्र अच्छे लाल पिक अप वाहन पर भंैस लाद कर घर आ रहा था। गांव के मोड़ पर पहले से ही घात लगाए मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने सामने आकर पिक-अप रोक ली। पिक-अप रुकते ही बदमाश अली शाह की लात-घूंसों से पिटाई करने लगे। घबराया चालक पिक-अप लेकर भागने लगा तो बदमाशों ने लक्ष्य कर बम फेंका जो पिक-अप के पिछले हिस्से में टकरा कर तेज धमाके के साथ फटा। पिक-अप का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बम धमाका सुन कर आस-पास के लोग जुटने लगे तो बदमाश जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना की सूचना थाने पर दी गई। थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पूछताछ के दौरान अली शाह के भाई मुश्ताक ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले उसके मोबाइल फोन पर 7388333606 नंबर से काल कर किसी ने जान से मार डालने की धमकी दी थी। तीन दिन पहले सधीरनगंज में वाजिदपुर स्कूल के पास दिन में भी इन्हीं बदमाशों ने हमला किया था। किसी तरह से वह जान बचा कर भागने में सफल हो गया था। अली शाह के पिता अच्छे लाल ने तीन नामजद आरोपियों गांव के ही प्रमोद यादव एवं पिंटू यादव तथा चंद्रभानपुर गांव के सूरज दुबे के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि छानबीन की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्र बताते हंै कि मामला लेन-देन के विवाद का है।
Post a Comment