BREAKING NEWS

Sunday, 19 November 2017

सामूहिक विवाह में १४ जोड़ो ने ली साथ जीने की शपथ

जेसीआई शाहगंज सिटीने आयोजित किया कार्यक्रम

शाहगंज। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम नगर के बालिका इण्टर कालेज पुराना चौक में सम्पन्न हुआ। वैवाहिक समारोह में कुल 14 जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ निभाने की शपथ ली। कार्यक्रम स्थल से ढोल नगाड़े के साथ बारात निकली जो नगर भ्रमण करते हुए पुन: बालिका इण्टर कालेज प्रांगण में पहुंची। जहां पूरे विधि विधान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस वैवाहिक उत्सव में आशीष पाण्डेय निवासी सुरहट्टी थाना सरायमीर का विवाह आरती निवासी कुसमुलिया थाना मेहनगर आजमगढ़। सनातन मिश्र बालापुर, गम्भीरपुर व शालू पाण्डेय सुहटी, सरायमीर। मीनू अम्बेडकरनगर भादी व गीता मुनव्वरपुर, दीदारगंज। जुलाबचंद दरवानीपुर, हरवंशपुर जौनपुर व डिम्पल निवासी ताखा पूरब, शाहगंज। अशोक निवासी जमदरा थाना सरपतहां व रीमा निवासी गंगौली थाना सरपतहां। जगदीश गौतम निवासी गैवाह व मंजू निवासी नटौली, शाहगंज। ओमप्रकाश गुप्ता निवासी गोडिला, शाहगंज व पूनम निवासी तारापुर खुर्द जनपद अम्बेडकर नगर। राहुल गुप्ता निवासी नदिया के पार जौनपुर व नीलू निवासी पोटरिया खेतासराय, संतोष अब्बीपुर, जमदहां व संगीता निवासी नगहरा, डेहरी जौनपुर, मोनू राम सहारनपुर व कुसुम कांशीराम आवास कालोनी शाहगंज। राजू करन यादव निवासी आशानंदपुर, जौनपुर व सावित्री मुस्तफाबाद जैगहां। बृजेश कुमार नवाबगंज, फैजाबाद व रेनू निवासी इमामपुर, खुटहन। स्वामीनाथ प्रजापति निवासी बनहरा थाना खुटहन व प्रेमकला निवासी काजीपुर, सरायमोहीउद्दीनपुर, सरपतहां। राजन अग्रहरि पट्टीनरेन्द्रपुर, सरपतहां व रुकमणी जेसीज चौक शाहगंज अग्नि के सात फेरों के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई। बतौर मुख्य अतिथि बदलापुर के विधायक रमेश मिश्रा ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जेसी दिवाकर मिश्र व संचालन संजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश जायसवाल, जयप्रकाश गुप्त, पूर्व प्रधानाचार्या शान्ति मिश्रा, प्रधानाचार्या डा. किरन यादव, प्रदीप जायसवाल, शेखर साहू, लालचंद यादव, अजित प्रजापति, डा. राजकुमार मिश्र समेत भारी संख्या में लोग वैवाहिक समारोह के साक्षी बने।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात