BREAKING NEWS

Sunday, 19 November 2017

दलितोंने पीट-पीट कर अधेड़को मौतके घाट उतारा

मुंगराबादशाहपुर। थानान्तर्गत बनबीरपुर ग्राम के निकट उकनी तिराहे पर रविवार की शाम मामूली विवाद को लेकर हुई तकरार में दलितों द्वारा उकनी ग्राम निवासी 65 वर्षीय राम सूरत सिंह निवासी उकनी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम किसी बात को लेकर उसी गांव निवासी दलित श्याम लाल से राम सूरत सिंह की किसी बात को लेकर तकरार हो गयी। बात-बात में हुई तकरार बढ़ते-बढ़ते मारपीट हो गयी। जिसमें दलित व उनके परिजनों ने पीट-पीट कर राम सूरत को मौत के घाट उतार दिया। जिससे बनबीरपुर तिराहे पर हंगामा मच गया। सूचना पर सदल बल पहुंचे थानाध्यक्ष केके मिश्र ने राम सूरत को मुंगरा पीएचसी ले आये। जहां उन्हे देखते ही चिकित्साधिकारी ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सौम्या पाण्डेय भी पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। परिजनों की तहरीर पर मुंगरा पुलिस ने श्याम लाल व उसके पुत्र के खिलाफ मकदमा पंजीकृत कर मामले की तहकीकात कर रही है। दलित परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात