घायलों में चार की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर
जौनपुुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में दो सिपाहियों सहित करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।जफराबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाने पर तैनात सिपाही विहंगल यादव और प्रशांत कुमार पांडेय थाने से बाइक पर सवार होकर हलके मेें गश्त पर जा रहे थे। जैसे ही वे जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे जौनपुर की ओर जा रही कार अंसतुलित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई। दूसरी कार असंतुलित होकर सिपाहियों की बाइक से जा टकराई। बाइक सहित गिर गए दोनों सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए। लखनऊ से वाराणसी जा रही प्राइवेट कार में सवार वाराणसी शिवपुर के निवासी दिव्य वैभव वंसल उनकी पत्नी और दो बच्चे भी घायल हो गए। दंपती बच्चों के साथ लखनऊ शादी में शामिल होने जा रहे थे। दूसरी कार में जौनपुर के ही तीन लोग सवार थे। वह भी चुटहिल हो गए। हादसे के कारण राष्ट्रीय राज मार्ग पर कुछ देर के लिए रास्ता जाम हो गया। मौके पर पहुंचे थानेदार सुदेश सिंह ने घायलों को तुरन्त अस्पताल भेजा और दोनों कारों को हटवाकर आवागमन सामान्य कराया।
मुंगरा बादशाहपुर संवाददाता के मुताबिक स्थानीय थानान्तर्गत सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के निकट बैगन-आर कार की चपेट में आने से राकेश यादव (32) पुत्र शुक्राचार्य यादव निवासी सतहरिया घायल हो गया। उसे सतहरिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गम्भीर देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। कार चालक हादसे के बाद भाग गया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार नगर के परशूपुर तिराहे पर शनिवार की रात दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में टक्कर में जफराबाद बाजार निवासी सौरभ (32) और मछलीशहर थाना क्षेत्र के जुड़उपुर गांव के प्रेमचंद (52)हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक अन्य हादसा पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर के निकट हुआ। रविवार की तड़के रोडवेज बस अनियंत्रित होकर हाइवे के बगल गड्ढे में चली गई। जिसमें एक यात्री घायल हो गया। घायल घनश्याम (57) निवासी रानी की सराय (आजमगढ़) को एम्बुलेंस से लाकर सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामूली रूप से चुटहिल आठ यात्रियों का पास के ही निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया।
Post a Comment