भाजपा प्रत्याशी ने देवचंदपुर वार्ड में किया जनसंपर्क
जौनपुर। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव ने रविवार को सवेरे नव सृजित वार्ड देवचंदपुर में सघन जन संपर्क किया। उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर सहयोग और समर्थन देने का आग्रह किया। वादा किया कि यदि उन्हें जनता ने सेवा का मौका दिया तो वह जौनपुर नगर पालिका परिषद को आदर्श बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगी।किरन श्रीवास्तव ने उक्त वार्ड के देवचंदपुर, चौकियां और ककोर गहना में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकरा के सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र के साथ वह चुनाव मैदान में उतरी हैं। यदि जौनपुर की महान जनता ने उन्हें नगर का प्रथम नागरिक बनने का मौका दिया तो वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ शहर का विकास करेंगी। पहली बार नगर पालिका परिषद क्षेत्र में शामिल हुए ग्रामीणांचलों में सफाई, पेयजल पथ प्रकाश, स्वास्थ्य और जल निकासी की समुचित व्यवस्था उनकी प्राथमिकता होगी। जौनपुुर नगर पालिका परिषद को पूर्वांचल में आदर्श बनाने में जी-जान लड़ा देंगी। जन संपर्क में उनके साथ अमन श्रीवास्तव, पूर्व सभासद माधुरी गुप्ता, नीतू, मेनका सिंह, अनुपमा राय, खुशबू, रानी, सीमा, अंजना, गरिमा, मृदुला आदि रहीं।
Post a Comment