गिरोह के अन्य सदस्यों की धर-पकड़ के लिए दबिश जारी
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना पुलिस ने सिपाही बनवाने का प्रलोभन देकर सैकड़ों बेरोजगारों से करोड़ों रुपये ऐंठने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।स्थानीय नगर निकाय निर्वाचन-2017 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सतहरिया पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद यादव हमराही सिपाहियों संजय यादव एवं मनोज यादव के साथ गश्त के दौरान शनिवार को सुरेश चंद्र अस्थाना पुत्र बद्री प्रसाद अस्थाना निवासी गांव सुरहन थाना दीदारगंज, जिला-आजमगढ़ हाल पता सीतापुर रोड, लखनऊ को गिरफ्तार किया। सुरेश चंद्र अस्थाना पर आरोप है कि वह उस गिरोह का सरगना है जिसने पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती कराने के नाम पर जौनपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के सैकड़ों अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये ऐंठे हैं। उसके विरुद्ध जौनपुर के लाइन बाजार और पड़ोसी जिले इलाहाबाद के फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। वह तभी से फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर केके मिश्र ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह के सरगना आरोपी सुरेश चंद्र अस्थाना ने सदस्यों के नाम व पते बताए हैं। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post a Comment