गौराबादशाहपुर के तरसंड गांव की घटना, पुलिस छानबीन में जुटी
धर्मापुर (जौनपुर)। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरसंड गांव से गुरुवार की रात चोर एक घर से करीब चार लाख की संपत्ति समेट ले गए। सूचना दिए जाने पर दो सिपाही आए और मौका मुआयना कर चलते बने। गृहस्वामी ने थाने पर तहरीर दे दी है। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी उदय भान सिंह और परिवार के अन्य सदस्य भोजन करने के बाद सो गए। आधी रात के बाद करीब दो बजे लघु शंका महसूस होने पर परिवार के एक सदस्य की आंख खुल गई। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने पर परिजन को जगाया तब चोरी का पता चला। देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे चार बाक्स, एक बड़ा आलमीरा नदारद था। माजरा समझते देर नहीं लगी। परिवार वालों ने ग्रामीणों को जगा कर चोर की जानकारी दी। सवेरे छानबीन के दौरान घर से करीब एक किलोमीटर दूर सभी बाक्स एवं आलमीरा टूटे हालत में मिले। उसमें मौजूद जेवर और कीमती कपड़े गायब थे। गृहस्वामी के मुताबिक चोर सोने का कर्णफूल, चेन, चार अंगूठियां, नथिया, मांगटीका, चांदी की पायल व कड़ी सहित कीमती कपड़े समेट ले गए। करीब चार लाख की संपत्ति चोरी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर परिजन के गहरी नींद में होने का फायदा उठाते हुए पिछवाड़े से छत पर चढ़े। जिन कमरों में परिजन सोए थे उनका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद चारो बाक्स और आलमीरा उठा ले गए। एक किलोमीटर दूर ले जाकर तोड़ा और इत्मीनान से सोने-चांदी के जेवर और कीमती कपड़े समेटने के बाद बाकी छोड़ कर चलते बने। थाने सूचना दिए जाने पर सवेरे करीब दस बजे दो सिपाही आए और मौका मुआयना की रस्म अदायगी कर चले गए। चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस चोरों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।
Post a Comment