करंजाकला पीएचसी पर तैनात थे डा. गुलाब चंद्र
जौनपुर। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर तैनात चिकित्साधिकारी की वाराणसी में उपचार के दौरान शुक्रवार को तड़के मौत हो गई। मृत्यु की खबर लगते ही स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। शोकाकुल साथी डाक्टर और कई स्वास्थ्य कर्मी वाराणसी रवाना हो गए।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बोदकरपुर मोहल्ला निवासी डा. गुलाब चंद्र (45) सिद्दीकपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर तैनात थे। बुधवार की रात वह मोटर साइकिल से ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर के पास मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। बाइक सहित गिर जाने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। खबर मिलने पर पहुंचे परिजन और आस-पास के लोगों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान शुक्रवार को तड़के उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर लगते ही चिकित्सा विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथी चिकित्सक और अन्य सहयोगी कर्मचारी वाराणसी रवाना हो गए। मिलनसार स्वभाव के डा. गुलाब चंद्र की असामयिक मौत से परिवार पर वज्रपात सा हो गया है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ओपी सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना जताई है।
Post a Comment