21 नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ
डीएम और एसपी ने सभा स्थल और हेलीपैड का किया निरीक्षण
जौनपुर। प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्य नाथ 21 नवंबर को पहली बार जौनपुर आ रहे हैं। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में जिले की तीन नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के मकसद से आ रहे योगी आदित्यनाथ टीडी कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे को लेकर जहां पार्टी कार्यकताओं और नेताओं में भारी उत्साह है वहीं जिला प्रशासन तैयारियों में हलाकान है। जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र और पुलिस अधीक्षक केके चौधरी खुद तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं।

मुख्यमंत्री का प्रोटोकाल जिला प्रशासन के पास आ चुका है। इसके मुताबिक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पूर्वाह्न 11 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन के मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच कार से टीडीपीजी कालेज के मैदान पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न 1.10 बजे हेलीकाप्टर से बलिया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की कमान संभाले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार पुलिस लाइन के मैदान में बनाये जा रहे हेलीपैड, सेफ हाउस, विश्राम स्थल, अतिथि गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता केजी सारस्वत को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसके बाद दोनों आला अफसरों ने टी.डी.पी.जी. कालेज के मैदान का जायजा लिया जहां मुख्यमंत्री की जनसभा होनी है। उन्होंने साफ-सफाई, टेण्ट आदि के बारे में पार्टी के पदाधिकारियों एवं निर्माण में लगे लल्लू टेण्ट वाले से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सिटी मजिस्टे्रट इन्द्र भूषण वर्मा को निर्देश दिया कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं लोक निर्माण विभाग से समय से सभी व्यवस्थाएं खुद अपनी देखरेख में पूरी कराएं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय को मानक के अनुसार सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिला मजिस्टे्रट भू-राजस्व राम आसरे सिंह, सीओ सिटी नृपेन्द्र, थानाध्यक्ष लाइन बाजार मिथिलेश मिश्र, टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Post a Comment