तीन दिनों में होंगे विविध कार्यक्रम
जौनपुर। जेसीआई-जौनपुर के आतिथ्य में 26 वां मण्डल अधिवेशन शुक्रवार से शुरु हो गया। पहले दिन आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मण्डल-3 की मण्डलाध्यक्ष राखी जैन ने बताया कि जेसीआई 53 वर्ष पुराना अध्याय है। इसके अध्यक्ष आलोक सेठ के नेतृत्व में मण्डल के सबसे बड़े कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।

अध्यक्ष आलोक सेठ ने बताया कि सायंकाल जोन गवर्निंग बोर्ड की बैठक होगी। तत्पश्चात् विभिन्न कार्यक्रमों की तय रूपरेखा पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। वर्ष भर मण्डल के 35 अध्यायों द्वारा किए गए रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों के अनुरूप उनके अवार्ड तय किए जाएंगे। 18 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से जोन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 11 बजे से बिजनेस सेशन और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है जिसमें विजेता को पुरस्कृत भी किया जाएगा। शाम 5 बजे मण्डलाध्यक्ष के स्वागत में शोभायात्रा जेसीज चौराहे से होटल रिवर व्यू बैण्ड बाजे के साथ चलेगी। रात में 8 बजे एवार्ड नाइट का कार्यक्रम का किया जाएगा। 19 नवम्बर को नए मण्डलाध्यक्ष का चुनाव चयन होगा। कार्यक्रम में निवर्तमान मण्डलाध्यक्ष अभिषेक केडिया, पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, मण्डल सचिव नितिन कौशिक, कांफ्रेंस डायरेक्टर कृष्ण कुमार जायसवाल, सीओसी चेयरमैन शशांक सिंह रानू, पूर्व अध्यक्ष रवि मिंगलानी, आशुतोष जायसवाल, गौरव सेठ, धर्मेन्द्र सेठ, सत्यप्रकाश जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, संतोष अग्रहरि, मृत्युंजय सिंह, विशाल वर्मा, दीपक वाधवा आदि उपस्थित रहे। वरिष्ठ जेसी साथी संदीप पाण्डेय (प्रशस्य जेम्स) ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Post a Comment