शातिर वाहन चोर तमंचा व कारतूस संग धराया, साथी फरार निशानदेही पर पुलिसने दबिश देकर 2 खरीददारोंको भी पकड़ा
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम एक शातिर मोटर साइकिल चोर को चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिला। उसका एक साथी फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से चोरी की पांच और जबकि दो खरीददारों को चोरी की एक-एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों का चालान कर बरामद मोटर साइकिलों के बारे में छानबीन कर रही है।पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रसाद सहयोगी एसआई रोहित मिश्र और अन्य पुलिस जवानों के साथ आजमगढ़ तिराहा स्थित भादी चुंगी के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शाहगंज की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि पीछे बैठा उसका साथी भागने में सफल हो गया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस मिला। पूछताछ मेंं उसने अपना नाम रंजेश विश्वकर्मा निवासी बाई पास रोड उसरा भादी बताया। वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कुबूल किया कि बाइक चोरी की है। इसे उसने 13 अक्टूबर को पुराना चौक से उड़ाया था। उसने फरार साथी का नाम जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी ताखा पश्चिम चिरैया मोड़ कोतवाली शाहगंज बताया। उसने कुबूल किया कि वह उसका साथी बाइक चोरी करते हैं और ग्राहक मिलने पर नंबर प्लेट बदल कर बेच देते हैं। उसने बताया कि चोरी की पांच बाइक वह अपने घर पर खड़ी किए हुए है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घर से पांचों बाइक बरामद कर ली। आरोपी ने खुलासा किया कि वह चोरी की एक बाइक सुशील कुमार गौतम निवासी बड़ौना और एक बाइक रोहित गौड़ निवासी पक्खनपुर रोड, सुरिस शाहगंज को बेचा है। पुलिस ने रोहित और सुशील को भी दबिश देकर पकड़ऩे के साथ ही दोनों बाइक बरामद कर ली। बरामद बाइकों में तीन-तीन हीरो स्प्लेंडर और पैशन प्रो जबकि एक-एक हीरो एचएफ डीलक्स और होंडा यूनिकार्न हंै।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकारों के सामने आरोपियों को पेश किया। बताया कि रंजेश विश्वकर्मा और उसका फरार साथी रोहित गौड़ दोपहिया वाहन चोरी करते थे। इसके बाद नंबर बदल देते थे। फर्जी कागज का प्रबंध कर ग्राहक मिलने पर बेच देते थे। बरामद वाहनों के बारे में छानबीन की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को शासासी दी। टीम में शामिल कांस्टेबलों में दुर्गा यादव, जितेंद्र पांडेय, एवं चालक गोरख यादव रहे।
Post a Comment