BREAKING NEWS

Monday, 30 October 2017

छात्र संघ चुनाव के लिए तिथि सुझाए प्रशासन


   जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन ने कालेज के छात्र संघ के चुनाव के लिए जिला प्रशासन से सुविधानुसार कानून व्यवस्था के मद्देनजर तिथियों का निर्धारण करने का आग्रह किया है। प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र और पुलिस अधीक्षक केके चौधरी को चिट्ठी लिखी है। पत्र में उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय प्रशासन पर छात्र संघ का चुनाव कराने के लिए काफी दबाव है। महाविद्यालय प्रशासन चुनाव कराने के लिए तैयार है। पत्र में जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वह कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चुनाव के लिए तिथियां सुझाए ताकि महाविद्यालय प्रशासन उसी के हिसाब से चुनाव कार्यक्रम निर्धारित कर सके।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात