BREAKING NEWS

Saturday, 28 October 2017

लाइसेंसी दुकान से बदमाशों ने 11 पेटी शराब लूटी


सेल्समैनों की पिटाई की, असलहों के बल पर किया आतंकित 
   जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद इलाके में लाइसेंसी देशी शराब की दुकान से ताला और दरवाजा तोड़ कर शनिवार को तड़के असलहाधारी बदमाशों ने 35 हजार रुपये मूल्य की 11 पेटी शराब और नकद दो हजार रुपये लूट लिए। बदमाश वारदात को अंजाम देने बोलेरो से आए थे। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन में जुटी है।
रसूलाबाद में चौकियां मोड़ पर देशी शराब की लाइसेंसी दुकान है। शुक्रवार की रात दुकान बंद करने के बाद सेल्समैन विजय गुप्ता और सुरेंद्र यादव भोजन कर दुकान में ही सो गए। शनिवार की तड़के करीब चार बजे दोनों गहरी नींद में थे कि उसी समय बोलेरो से आधा दर्जन असलहाधारी बदमाश दुकान पर धमक पड़े। बदमाशों ने पहले दुकान का ताला फिर दरवाजा ही तोड़ डाला। दुकान में घुसे बदमाशों ने असलहे के बल पर सेल्समैनों को आतंकित कर दुकान में मौजूद 11 पेटी शराब बोलेरो पर लाद लिया। दुकान में बिक्री के मौजूद दो हजार रुपये भी लूट लिए। बदमाशों ने प्रतिरोध करने पर सेल्समैनों की पिटाई भी की। इसके बाद शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए बदमाश बोलेरो पर सवार होकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद सेल्समैनों ने शोर मचा कर आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने सहयोगियों के साथ पहुंच कर मौका मुआयना करने के साथ ही सेल्समैनों से बदमाशों और बोलेरो का हुलिया पूछा। लूटी गई शराब की कीमत करीब 35 हजार रुपये आंकी गई है। लाइसेंसी से तहरीर लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।  

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात