खेतासराय (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के नोनारी गांव में सोमवार को नाली के विवाद में एक पक्ष द्वारा बंदूक से फायरिंग कर दिए जाने से दहशत फैल गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। फायरिंग में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। घटना को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।
उक्त गांव निवासी सगे भाइयों अब्दुल अहद, अब्दुल समद, जान मोहम्मद और रुस्तम के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष के शौचालय का पानी नाली से ऊपर बह रहा था। इस पर दूसरे पक्ष ने एतराज किया। इसी को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान एक पक्ष की तरफ से लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग किए जाने से गांव में दहशत फैल गई। खूनी संघर्ष की आशंका से गांव के ही किसी व्यक्ति ने यूपी-100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेने से साथ ही बंदूक भी कब्जे में ले ली। हालांकि थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह बंदूक का परीक्षण करने के बाद फायरिंग की घटना से इनकार कर रहे हैं।
Post a Comment