शाहगंज कोतवाली के कोहड़ा गांव में हुआ दर्दनाक हादसा
शाहगंज (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के कोहड़ा गांव में गुरुवार को अपराह्न मड़हे की कच्ची दीवार ढह जाने से मलबे में दब कर सास-बहू की मौत हो गई। अबोध बच्ची बाल-बाल बच गई। शवों को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से जहां पीडि़त परिवार में कोहराम मचा है वहीं पूरे गांव का माहौल मातमी हो गया है।उक्त गांव की गामा देवी (60) पत्नी स्व. राम सूरत बिंद अपने कच्चे दीवार पर रखे गए मड़हे में लेटी हुई थी। उसकी पुत्र वधू शर्मिला देवी (30) अपनी अबोध बच्ची को मड़हे में जमीन पर बैठ कर स्तन पान करा रही थी। इसी दौरान अचानक मड़हे की दीवार धराशाई हो गई। मलबे में तीनों दब गईं। गांव में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोगों ने मलबा हटा कर तीनों को बाहर निकाला। मलबे में दबने से सास और बहू जहां बुरी तरह से घायल होकर आखिरी सांसें गिन रही थीं। वहीं मासूम बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। घर में कोहराम मच गया। पड़ोसियों की मदद से परिजन दोनों को आनन-फानन उपचार के लिए नगर के एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया। डाक्टरों ने गामा देवी और उसकी बहू शर्मिला देवी को मृत घोषित कर दिया। परिजन शवों को लेकर घर चले आए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने दैवीय आपदा पीडि़त मृतकों के परिजन को आर्थिक सहायता दिए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।
Post a Comment