जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
जौनपुर। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की जिला इकाई ने सोमवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर कलक्टरेट में प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी को सौंपी।
झंडा-बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए कलक्टरेट में एकत्र हुए यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्श किया और धरना पर बैठ गए। इस मौके पर हुई सभा को किरन शंकर, अवध नारायन यादव, नीरज श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार मौर्य, सुशीला देवी, सोहन लाल, भैया लाल, रवींद्र कुमार सोनी आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता अशोक कुमार पांडेय और संचालन भूलन बौद्ध ने किया। धरना के अंत में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसमें मांग की गई है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन का मूल्य कम और नियमित रूप से वितरण सुनिश्चित किया जाए। खेत मजदूरों को कम से कम दो सौ दिन काम और 300 रुपये मजदूरी दी जाए। कृषि में ठेका निगमीकरण बंद किया जाए। सहकारी समितियों के माध्यम से विपणन नेटवर्क को बढ़ावा दिया जाए। दलित उत्पीडऩ अधिनियम का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। अल्पसंख्यकों पर हिंसा रोकी जाए। भीम सेना के नेता चंद्रशेखर को रिहा किया जाए। खेतिहर मजदूरों के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाए। सभी सुविधाओं को आधार से न जोड़ा जाए। श्रमिकों को कम से कम तीन हजार और साठ वर्ष से ज्यादा उम्र के मध्यम गरीब किसानों, कृषि श्रमिकों तथा ग्रामीण कारीगरों को कम से कम पांच हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
Post a Comment