मडिय़ाहूं (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव में रविवार की रात चोर एक किसान की पाही के कमरे का ताला तोड़ कर इंजन सहित करीब पचास हजार रुपये मूल्य की संपत्ति समेट ले गए। चोरी का पता सोमवार की सुबह चला। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है। उक्त गांव निवासी हीरा लाल यादव की पाही घर से कुछ दूरी पर है। पाही पर जिस कमरे में पंपिंग सेट की मोटर लगी थी उसमें ताला बंद था। रविवार की रात किसी समय चोर ताला चटका कर घुसे और पांच हार्स पावर का इंजन, आटा चक्की, स्टेबलाइजर, गैस सिलेंडर, इन्वर्टर के साथ ही पचास किलोग्राम आलू भी उठा ले गए। सोमवार की सुबह परिजन शौच के लिए पाही पर गए तो चोरी का पता चला। हीरा लाल के पुत्र अरविंद यादव ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Monday, 23 October 2017
पंपिंग सेट की मोटर सहित हजारों की चोरी
Posted by Unknown on October 23, 2017 in jaunpur | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment