खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गाँव में शनिवार की रात एक कटहल के पेड़ के नीचे चल रही ओझाओं की झाड़-फंूक का विरोध करने पर मनबढ़ पड़ोसियों ने एक महिला और उसके पुत्र को पीटकर घायल कर दिया। पीडि़ता ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। गाँव निवासी हीरावती देवी पत्नी तीर्थराज यादव का आरोप है कि उसके घर के सामने कटहल के पेड़ के नीचे पड़ोसी के द्वारा भूत प्रेत के चक्कर में ओझा बुलाकर झाडफ़ूक कराया जा रहा था। जिसका बिरोध करने पर उसे और उसके किशोर पुत्र अरबिन्द को पीटकर घायल कर दिए।
Sunday, 29 October 2017
भूत प्रेत के चक्कर में मां-बेटे की पिटाई
Posted by Unknown on October 29, 2017 in jaunpur | Comments : 0
खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गाँव में शनिवार की रात एक कटहल के पेड़ के नीचे चल रही ओझाओं की झाड़-फंूक का विरोध करने पर मनबढ़ पड़ोसियों ने एक महिला और उसके पुत्र को पीटकर घायल कर दिया। पीडि़ता ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। गाँव निवासी हीरावती देवी पत्नी तीर्थराज यादव का आरोप है कि उसके घर के सामने कटहल के पेड़ के नीचे पड़ोसी के द्वारा भूत प्रेत के चक्कर में ओझा बुलाकर झाडफ़ूक कराया जा रहा था। जिसका बिरोध करने पर उसे और उसके किशोर पुत्र अरबिन्द को पीटकर घायल कर दिए।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment