BREAKING NEWS

Sunday, 29 October 2017

भूत प्रेत के चक्कर में मां-बेटे की पिटाई


खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गाँव में शनिवार की रात एक कटहल के पेड़ के नीचे चल रही ओझाओं की झाड़-फंूक का विरोध करने पर मनबढ़ पड़ोसियों ने एक महिला और उसके पुत्र को पीटकर घायल कर दिया। पीडि़ता ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। गाँव निवासी हीरावती देवी पत्नी तीर्थराज यादव का आरोप है कि उसके घर के सामने कटहल के पेड़ के नीचे पड़ोसी के द्वारा भूत प्रेत के चक्कर में ओझा बुलाकर झाडफ़ूक कराया जा रहा था। जिसका बिरोध करने पर उसे और उसके किशोर पुत्र अरबिन्द को पीटकर घायल कर दिए।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात