शहर की घनी आबादी वाले शकरमंडी में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात
हत्या के कारण साफ नहीं हो सके, अज्ञात कातिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर। शहर के सुल्तानपुर हाय (शकरमंडी) में गुरुवार को दिनदहाड़े महिला की उसके घर में ही चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या के कारण साफ नहीं हो सके हैं। हत्या को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने सुराग की तलाश में खोजी कुत्ते की भी मदद ली।घटनास्थल का मुआयना करते शहर कोतवाल शशि भूषण राय |
घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक केके चौधरी और सीओ सिटी नृपेंद्र ने भी पहुंच कर मौका मुआयना किया। पूछने पर त्रिभुवन और परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी से भी किसी तरह की रंजिश से साफ इनकार किया। सुराग की तलाश में जुटी पुलिस ने मदद के लिए खोजी कुत्ते को बुलाया। खोजी कुत्ता शव और घटनास्थल को सूंघने के बाद घूम-घूम कर परिवार की ही एक महिला सदस्य के पास जाकर खड़ा हो जाता रहा। हत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। मोहल्लावासी घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। मृतका के पति त्रिभुवन मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कातिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू को कब्जे में ले लिया गया है। आरंभिक छानबीन में कोई सुराग नहीं मिला है। सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post a Comment