BREAKING NEWS

Saturday, 28 October 2017

सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो बड़ा आंदोलन



राजस्व संग्रह अमीनों ने तीसरे दिन भी बांह पर काली पट्टी बांध कर किया कार्य 
जौनपुर। राजस्व संग्रह अमीन संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिले में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के तीसरे दिन भी अमीनों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर शासकीय कामकाज किया। जिला मुख्यालय पर सदर तहसील परिसर में हुई सभा में वक्ताओं ने चेतावनी दी कि सरकार ने न्यायोचित मांगें नहीं मानी तो वे प्रदेशव्यापी बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
सदर तहसील मुख्यालय पर हुई सभा में संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष बदरे आलम ने कहा अमीन संघ हमेशा से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता का हामी रहा है किंतु शासन के उच्च स्तरीय अधिकारी प्रमुख सचिव राजस्व द्वारा लिखित और मौखिक निर्देशों के बावजूद संवर्ग की समस्याओं को उलझाए रखते हैं। यही आंदोलन का कारण बनता है। संघ की मांगों में कोई भी नाजायज नहीं है फिर भी आठ महीने बाद किसी भी मांग पर कार्यवाही न होने से सदस्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि शासन ने जल्द से जल्द 11 सूत्री मांगों का निस्तारण नहीं किया तो संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी जिलों में व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी। सभा में मधुकर द्विवेदी, सुभाष चंद्र, हरि भुवन शुक्ला, दिवाकर सिंह, राकेश सिंह, चिंतामणि, शिव शंकर आदि मौजूद रहे। केराकत, मडिय़ाहूं, शाहगंज, बदलापुर और मछलीशहर तहसील मुख्यालयों पर भी अमीनों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर राजकाज किया। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात