BREAKING NEWS

Tuesday, 31 October 2017

पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को पीटा


पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को पीटा
   जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव में मंगलवार को सवेरे भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर पिता-पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद दुबे (60) अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे। इस पर पड़ोसियो ने एतराज किया। इसे लेकर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। पिता को पिटता देख सूरज दुबे (25) बचाने आया तो उसे भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। जख्मी पिता-पुत्र को परिजन ने जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। पड़ोसियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात