BREAKING NEWS

Monday, 30 October 2017

टै्रक्टर की चपेट में आने से ड्राइवर की मौत


केराकत कोतवाली के कदहरा गांव में हुआ हादसा 
मुफ्तीगंज (जौनपुर)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के कदहरा गांव में रविवार की रात टै्रक्टर की चपेट में आने से दूसरे ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गई। तीन-चार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी कोतवाली क्षेत्र के देवाकलपुर गांव का निवासी राधेश्याम यादव (42) कदहरा गांव स्थित संतोष सिंह के ईंट भट्ठे पर टै्रक्टर ट्राली पर मिट्टी लाद कर गिराने गया था। मिट्टी गिराने के बाद राधेश्याम यादव और कुछ अन्य लोग वहीं बैठ कर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सुरेंद्र पाठक का टै्रक्टर ट्राली में मिट्टी लाद कर तेज गति से गिराने आया। टै्रक्टर चालक उसी गति से टै्रक्टर बैक करने लगा। अन्य लोगों ने तो फुर्ती दिखाते हुए खुद को बचा लिया लेकिन राधेश्याम यादव कुचल जाने से बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद टै्रक्टर चालक फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना राधेश्याम यादव के परिजन और ईंट भट्ठा मालिक को दी। उसके परिजन आ गए और आखिरी सांसें गिर रहे राधेश्याम यादव को  आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई बाबू राम यादव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टै्रक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात