BREAKING NEWS

Wednesday, 25 October 2017

जेब्रा के सामूहिक विवाह को अधिवक्ता संघ का समर्थन

 

जौनपुर। कलक्टरेट अधिवक्ता संघ ने जिले की अग्रणी सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था जेब्रा द्वारा आगामी 10 दिसंबर को मोहम्मद हसन इंटर कालेज के परिसर में आयोजित दहेज रहित सामूहिक विवाह का समर्थन किया है। बुधवार को कलक्टरेट अधिवक्ता संघ के सभागार में हुई संघ की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह एडवोकेट ने कहा कि दहेज समाज की बहुत बड़ी समस्या है। दहेज रहित विवाह बहुत ही पुनीत कार्य है। समाज के हर वर्ग के लोगों को जेब्रा के इस प्रयास का सहयोग और समर्थन करना चाहिए। प्रस्ताव में लोगों से सामूहिक विवाह को सफल बनाने की अपील की गई है। बैठक में संयुक्त मंत्री इंद्र बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मौर्य, यतींद्र नाथ त्रिपाठी, महेंद्र प्रताप सिंह, घनश्याम सिंह, शैलेंद्र विक्रम सिंह, मनोज कुमार मिश्र, आदित्य कुमार मौर्य, बृजेश कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री ओम प्रकाश सिंह एडवोकेट ने किया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात