BREAKING NEWS

Friday, 27 October 2017

सेठ कामता प्रसाद ज्वेलर्स का उद्घाटन



 
   जौनपुर। शहर में आभूषणों का एक और प्रतिष्ठान खुल गया है। शुक्रवार को किला रोड पर केपी एण्ड संस के सेठ कामता प्रसाद ज्वेलर्स (पट्टी नरेंद्रपुर वाले) का उद्घाटन पूर्व सांसद धनंजय सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू और प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता की माता लालमनी देवी ने संयुक्त रूप से किया।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने प्रतिष्ठान की सफलता की कामना करते हुए बधाई दी। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता जिला पंचायत सदस्य कैलाश नाथ सोनी ने बताया कि केपी एण्ड संस के इस नवीन प्रतिष्ठान पर ग्राहकों को अत्याधुनिक डिजाइनों के उच्च गुणवत्ता वाले आभूषण पूरी गारंटी के साथ उपलब्ध होंगे। ग्राहकों के भरोसे पर खरा उतरने में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। उद्घाटन समारोह में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर शंभू नाथ सोनी, भोला नाथ सेठ, विकास खंड खुटहन के पूर्व उप प्रमुख संत लाल सोनी, भगवान दास सेठ, सत्येंद्र सिंह फंटू आदि मौजूद रहे। शिवम सोनी के अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात