BREAKING NEWS

Saturday, 28 October 2017

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत


जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव में हुई दुर्घटना

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव के पास शनिवार की रात सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी। दूसरी बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए।
    जफराबाद थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव निवासी 40 वर्षीया अरुण कुमार गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता कजगांव बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। रोजाना की तरह वह शनिवार की रात में अपने पुत्र शुभम(13) के साथ मोटर साइकिल से घर आ रहे थे। गोपीपुर गांव के पास ही विपरीत दिशा से तेज़ रफ़्तार से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी। दोनों बाइक पर सवार चारो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आस-पास के लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुचाया। जहा डॉक्टरों ने अरुण कुमार गुप्ता और उसके पुत्र शुभम को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार दया शंकर (23) पुत्र बांके लाल विश्वकर्मा और नीतीश राम (20) निवासी तेली गाहा जिला-गुमला, झारखण्ड का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है । दोनों गोपीपुर गांव में ही राम धनी के ईंट भट्टे पर मजदूरी करते है। पुलिस ने मृत पिता पुत्र के शव को जिला चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया। रविवार को शवो का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात