महिला सहित चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थानागद्दी (जौनपुर)। स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी के साथ बुधवार की रात एक महिला और उसके साथ आए पुरुषों ने दबंगई दिखाते हुए गाली-गलौच की और उनकी सर्विस पिस्टल छीनने की कोशिश की। पुलिस ने महिला सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केराकत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।बुधवार की रात थानागद्दी चौकी परिसर में एक महिला और तीन पुरुष दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे। चौकी प्रभारी राजेश गिरि से किसी मुकदमे को लेकर बहस करते-करते गाली-गलौच पर उतारू हो गए। महिला खुद को एक उच्चाधिकारी की बहन बताते हुए धौंस जमा कर स्थानीय चौकी क्षेत्र के टंडवा गांव के विवादित मामले में विपक्षी पर गलत तरीके से कार्रवाई के लिए दबाव बना रही थी। चौकी प्रभारी के इनकार करने पर महिला आपा खो बैठी। महिला और उसके साथ आए पुरुष गाली-गलौच करते हुए चौकी प्रभारी से हाथापाई करने पर आमादा हो गए। आरोप है कि इसी दौरान महिला और उसके साथ के पुरुषों ने चौकी प्रभारी की सर्विस पिस्टल छीनने की कोशिश करने लगे। चौकी पर महिला कांस्टेबल की तैनाती न होने से पुलिस पीछे हट गई। चौकी प्रभारी और सहयोगी पुलिस कर्मियों के शोर मचाने पर बाजार के लोग जुट गए। इसी दौरान खबर पाकर केराकत के कोतवाल महिला कांस्टेबल और बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों क ेसाथ आ गए। महिला और तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में भेलूपुर वाराणसी निवासी लालचंद्र, चंदवक थाना क्षेत्र के जमसार गांव निवासी संतोष मौर्य, मुन्नी लाल, संजय मौर्य हैं। विभिन्न धाराोंके तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया।
Post a Comment