BREAKING NEWS

Saturday, 28 October 2017

मछली मारने गये युवक की अबूझ हाल में मौत


   खेतासराय (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के तारा गहना गांव में शुक्रवार की रात पोखरे में मछली मारने गए युवक की अबूझ हाल में चुटहिल हो जाने से मौत हो गई। एक निजी चिकित्सालय में मौत की पुष्टि के बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दिए और पोस्टमार्टम कराए बिना शव की अंत्येष्टि कर दी। उक्त गांव का पवन बिन्द (22) पुत्र हरि मोहन बिन्द अपने दोस्तों के साथ रात 9 बजे गांव के एक पोखरे में मछली मारने गया था। उसके दोस्त उसे चुटहिल अवस्था में घर लाए। परिजन को बताया कि वह असंतुलित होकर गिर गया था। परिजन उसे तुरत-फुरत नगर के एक निजी चिकित्सालय ले आये। डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव लेकर घर चले गए और आनन-फानन बिना पोस्टमार्टम कराए अंत्येष्टि कर दी। अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी विषैले जंतु के काट लेने से उसकी मौत हुई।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात