चंदवक थाना इलाके में हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना
डोभी (जौनपुर)। चंदवक थाना क्षेत्र के कोइलारी बाजार बुधवार की रात मानवता को कलंकित करने की घटना हुई। शौच के लिए खेत में गई वृद्धा की पिटाई कर उसके साथ तीन युवकों में सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीनों नरपिशाचों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।उक्त बाजार में स्थित लाइसेंसी शराब की दुकान के पास काफी दिनों से करीब 70 साल की महिला आजीविका चलाने के लिए दाना बेचती है। बुधवार को देर रात हो जाने के कारण वह शौच के लिए बगल के खेत में गई थी। कुछ दूरी पर बैठ कर शराब पी रहे तीन कामांध युवकों ने उसे दबोच लिया। तीनों ने पिटाई करने के साथ ही बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। जान से मार डालने के इरादे से तीनों दुष्कर्म करने के बाद उसे पास में स्थित कुएं में फेंकने के लिए घसीटते हुए ले जा रहे थे। संयोग ही था कि उसी समय गांव के दो युवक शौच करने के लिए वहां पहुंच गए। वृद्धा के शोर मचाने पर युवक दौड़े तो आरोपी उसे छोड़ कर फरार हो गए। पीडि़ता ने भगवान बन कर पहुंचे दोनों युवकों को आपबीती बताई। घटना जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। खबर दिए जाने पर थाना पुलिस मौके पर पहुुंच गई। देर रात पुलिस अधीक्षक केके चौधरी भी घटना की जानकारी होने पर पहुंच गए। पीडि़ता के पुत्र की तहरीर पर थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 376 (डी) व 323 भा.द.वि. के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष विश्वजीत प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों अनिल राम, कल्लू कहार और अनिल गौड़ को मोरखा गांव के पास नहर पुलिया से तब गिरफ्तार कर लिया जब वे कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे थे। तीनों आरोपी बाल-बच्चेदार और वृद्धा के सबसे छोटे पुत्र की आयु के हैं। पुलिस ने गुरुवार की सुबह तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। गैंग रेप की पीडि़ता वृद्धा का महिला पुलिस के संरक्षण में जिला महिला चिकित्सालय भेज कर डाक्टरी मुआयना कराया। मेडिकल मुआयना में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई। बता दें, थाना क्षेत्र में अंग्रेजी और देशी शराब के सभी ठेकों पर दुकान के बंद होने के निर्धारित समय के बाद भी शराब बेचने, पीने-पिलाने का दौर चलता है। इससे अपराधियों को अपनी योजना को अंजाम देने का भरपूर मौका मिल जाता है।
Post a Comment