पड़ोसी पर लगाया पुत्री को गायब करने का आरोप
Posted by
Unknown
on
October 27, 2017
in
jaunpur
|
मडिय़ाहूं (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के कुतुबपुर गांव की एक छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों मेें लापता हो गई। उसका चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। छात्रा की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर पड़ोसी युवक पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। उक्त गांव की मडिय़ाहूं पीजी कालेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा गत 24 अक्टबूर को कालेज पढऩे लिए घर से निकली। देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित होकर खोजबीन करने लगे। कहीं पता नहीं चला। दूसरे दिन भी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। छात्रा की मां ने स्थानीय कोतवाली और पुलिस उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर पड़ोसी युवक पर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस से पुत्री के सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना मामले की छानबीन कर रही है।
Post a Comment