मेडिकल स्टोर और घर से नकदी, दवाएं, आभूषण और कपड़े समेट ले गए
थानेदारके फोन रिसीव न करने पर गुस्साए लोगों ने किया घंटे भर रास्ता जाम
महराजगंज (जौनपुर)। शनिवार की रात चोरों ने बाजार में एक मेडिकल स्टोर और घर को निशाना बनाया। मेडिकल स्टोर और घर से चोर साठ हजार रुपये नकद, कीमती दवाएं, आभूषण और कपड़े समेट ले गए। चोरी का पता रविवार की सुबह चला। सूचना देने के लिए थानेदार के फोन करने पर रिसीव न किए जाने पर आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। इसके चलते इलाहाबाद-शाहगंज वाया मुंगराबादशाहपुर रोड पर एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सुराग की तलाश में पुलिस ने खोजी कुत्ते की भी मदद ली।
बाजार में इलाहाबाद रोड पर नन्हकऊ प्रजापति के घर में घुसे चोरों ने जिस कमरे में उसका बेटा धर्मेंद्र और बहू सो रही थी उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। दूसरे तले पर ताला तोड़ कर कोठरी में घुसे और बाक्स में रखे 15 हजार रुपये, हजारो रूपये मूल्य के चांदी के जेवर तथा सोने की नाक की कील समेट ले गए। कुछ ही दूरी पर स्थित हरिश्चंद्र गुप्ता के मकान में किराए पर कमरा लेकर शीतला प्रसाद मौर्य सूरज मेडिकल स्टोर चलाता है। शनिवार की रात वह आम दिनों की तरह दुकान बंद कर घर चला गया। साड़ी बांध कर उसके सहारे चोर मेडिकल स्टोर के पिछले हिस्से में उतरे। पिछले दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और अपना काम कर चलते बने। कोचिंग सेंटर संचालन मकान मालिक हरिश्चंद्र गुप्ता सवेरे जागे तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना शीतला मौर्य को दी। आनन-फानन दुकान पर पहुंचे शीतला मौर्य ने थानाध्यक्ष संतोष दीक्षित को सूचना देने के लिए कई बार फोन किया लेकिन काल रिसीव नहीं की गई। इससे गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दिए जाने पर थाना पुलिस हरकत में आई। पुलिस के आने पर एक घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में मदद के लिए जिला मुख्यालय से खोजी कुत्ते और फिंगर प्रिंट लेने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। खोजी कुत्ता घर और दुकान को सूंघने के बाद पीछे खेतों से भागता हुआ करीब एक किलोमीटर दूर राजा बाजार रोड पर ज्ञानदीप स्कूल तक जाकर बैठ गया। शीतला प्रसाद मौर्य के मुताबिक चोर उनके मेडिकल स्टोर से 45 हजार रुपये और हजारों रुपये मूल्य की दवाएं समेट ले गए। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Post a Comment