BREAKING NEWS

Tuesday, 31 October 2017

अगलगी में तीन मड़हे खाक, हजारों की क्षति


   केराकत (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हौदवा नरहन में मंगलवार को सवेरे अगलगी में तीन मड़हे खाक हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गई लेकि न हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान खाक हो गए। बच्चे अलाव जला कर ताप रहे थे। उसी से निकली चिनगारी से फूलचंद गौड़ के मड़हे में आग पकड़ ली। देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर आग ने  धर्मेंद्र गौड़  और दिलीप गौड़ के भी मड़हों को अपनी चपेट में ले लिया। मड़हे में गैस चूल्हे पर सब्जी पकाई जा रही थी। आग ने सिलेंडर को भी पकड़ लिया। पास-पड़ोस के लोगों ने जुट कर किसी तरह से जलते सिलेंडर को बाहर निकाला जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों अथक प्रयास कर आग बुझाई लेकिन तब तक मड़हों में मौजूद ठेला, बिस्तर, व गृहस्थी के अन्य सामान राख हो गए। हजारों की क्षति का अनुमान है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात