
जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में वर्ष 2018 के लिए आम चुनाव कराया गया। जिसमें क्रमश: मधुसूदन बैंकर, प्रदीप सेठ व अभिताश गुप्ता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रस्तुत किया तथा चयन को प्राथमिकता देते हुए प्रदीप सेठ व अभिताश गुप्ता द्वारा मधुसूदन बैंकर को अपना समर्थन दे दिया और संस्था की सर्व सम्मति से मधुसूदन बैंकर को अगले सत्र के लिए अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभ कामना देते हुए कहा जिस तरह से जेसीआई क्लासिक मण्डल व राष्ट्रीय स्तर पर जेसीआई क्लासिक का सम्मान बढ़ाया है। वैसे ही अगले सत्र में इससे ज्यादा संस्था का नाम रौशन हो। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि पद की गरिमा को बनाते हुए अपने जिम्मेदारियों के साथ पूर्ण न्याय करने की कोशिश करूंगा। इस अवसर पर संस्था के द्वारा कार्तिक सेठी को सचिव, रेनू बैंकर को जेसीरेट चेयरपर्सन, संस्कृति साहू को जेजे चेयरपर्सन व राजेश अग्रहरि को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में अमित पाण्डे, रवि शर्मा, राजेन्द्र स्वर्णकार, शिवम सिंह, अमित सेठ, शुभम, यश बैंकर, मनीष गुप्ता, गणेश साहू, विष्णू सहाय, डा. राजबहादुर, श्रवण कुमार, नीरज अग्रहरी, अजय गुप्ता, राजेश किशोर, मनोज शर्मा, राजकुमार कश्यप, संजीव साहू, अमन श्रीवास्तव, शुभम सेठ व जैनुल आब्दीन आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment