BREAKING NEWS

Monday, 30 October 2017

विभागाध्यक्ष का निधन


   डोभी (जौनपुर)। स्थानीय श्री गणेश राय पीजी कालेज  कर्रा के वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा. आरपी सिंह का इलाज सोमवार को सवेरे निधन हो गया। उन्होंने वाराणसी के एक निजी हास्पिटल में अंतिम सांसें लीं। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। काफी समय से बीमार चल रहे डा.आरपी सिंह को कुछ दिन पहले हालत बिगडऩे पर वाराणसी में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। शोक में पीजी व इंटर कालेज बंद कर दिया गया। प्रबन्धक सत्येंद्र सिंह, प्राचार्य डा. प्रवीण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य डा. जोखन सिंह, डा. आलोक सिंह, डा. अनिल सिंह, डा. उमा शंकर सिंह, रवींद्र सिंह, हरेंद्र सिंह आदि ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना जताई है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात