BREAKING NEWS

Tuesday, 31 October 2017

शराब पीने को लेकर हुई मारपीट में घायल अधेड़ ने दम तोड़ा



परिवार पर टूटा दुख का पहाड़, बच्चों के सिर से छिना पिता का साया 
   खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के गौरा गजेन्द्रपुर गांव में बीते शनिवार की रात शराब पीने को लेकर हुई मारपीट में बुरी तरह से घायल अधेड़ ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया। मौत से घर पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके पांच बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है। पहले एनसीआर दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठ गई पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर गैर इरादतन हत्या की धारा लगाने में जुटी है।
उक्त गांव निवासी तीरथ गौतम (50) मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता था। वह शनिवार की रात लगभग 8 बजे मजदूरी करके घर वापस लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही दीना से शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई। दीना ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन पुलिस को सूचना देकर उसे उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां मंगलवार को सवेरे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने घटना की लिखित सूचना दिए जाने पर मामले को गंभीरता से न लेते हुए एनसीआर दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी। मौत की खबर लगने के बाद थाना पुलिस सकते में आ गई। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष राम मूर्ति यादव ने कहा कि उस समय तीरथ गौतम की स्थिति सामान्य थी। चिकित्सक ने एक्सरे एडवाइज के लिए लिखा था। एक्सरे कराने उसे सोमवार को भेजा गया था। जहां डाक्टरों ने चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया था। शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तीरथ की मौत से उसके तीन पुत्रों अरूण, अरविन्द और बलटू तथा दो पुत्रियां अंतिमा और संतिमा के सिर से पिता का साया छिन गया। पत्नी आशा देवी रो-रोकर बेहाल है। पत्नी और बच्चों के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात